अलग-अलग गांव के तीन वारंटी गिरफ्तार
मधेपुर और लौकही में पुलिस ने अलग-अलग मामलों के तीन कोर्ट वारंटियों को गिरफ्तार किया। मधेपुर में मिंटू मंडल, प्रमोद महतो और गणेशी मुखिया को गिरफ्तार किया गया, जबकि लौकही में कपिलदेव यादव, परमेश्वर यादव...
मधेपुर। मधेपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांव के दो मामलों के तीन कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार किया। धराया कोर्ट वारंटी फटकी गांव का मिंटू मंडल(25) तथा फटकी कुटी गांव का प्रमोद महतो(42) एवं रजौर गांव का गणेशी मुखिया उर्फ गणेश मुखिया(65) है। यह कार्रवाई एसआई अमित कुमार चौरसिया ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने बताया कि गिरफ्तार तीनों कोर्ट वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लौकही। लौकही थाना पुलिस ने शुक्रवार को पीपरौन गांव के कपिलदेव यादव,परमेश्वर यादव तथा रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सभी के विरूद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत था। यह जानकारी लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से अभियुक्तों की तलाश थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।