मुखबिरी करने पर कर दी हरिमोहन की हत्या, एक गिरफ्तार
बेनीपट्टी के धनौजा गांव में हरिमोहन झा हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन यादव ने बताया कि मृतक झा उनके शराब कारोबार में बाधा डालते थे, इसलिए...
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी थाना के धनौजा गांव के हरिमोहन झा हत्या मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर एक आरोपित को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बेनीपट्टी थाना पर गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए डीएसपी निशिकांत भारती ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल नम्बर से हरिमोहन झा को घर से बुलाया गया था उसके घारक साहरघाट थाना के रामनगर गांव वार्ड 5 के शराब धंधेबाज अर्जुन यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि वे अपने साथियों मनोज यादव जो नेपाल का रहने वाला है, बॉबी मिश्रा उर्फ विक्रांत मिश्रा,हैप्पी मिश्रा, मिथुन गिरि जो धनौजा का रहने वाला है एवं मुकेश यादव के साथ मिलकर शराब का कारोबार करते हैं। मृतक हरिमोहन झा पुलिस को सूचना देकर व्यवधान उत्पन्न करते थे तथा परेशान किया करते थे। इसी कारण से ये लोग योजनाबद्ध तरीके से फोन से कॉल कर उन्हें घर से बुलाकर हत्या कर दिया ।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पर साहरघाट थाना में इससे पूर्व भी दो मामला दर्ज है तथा वे जेल भी जा चुके हैं। प्रेस कांफ्रेंस के समय पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार, अपर थानाध्यक्ष कंदन बक्सी सहित छापेमारी टीम में रहे पुअनि हरेराम पासवान, सअनि मुकेश कुमार, रणजीत कुमार यादव,बीएसएसपी मिथलेश कुमार एवं अश्विनी कुमार निराला उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।