Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Arrest 57 in Murder Case Crackdown in Madhubani

हत्या मामले में दो आरोपित सहित 57 लोगों की गिरफ्तारी

मधुबनी में हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों सहित पुलिस ने 57 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी अभियान के तहत हत्या, शराब, और आर्म्स एक्ट के मामलों में कई आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 12 Jan 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on

मधुबनी। हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों सहित जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 57 लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसपी योगेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने चौबीस घंटे में सघन गिरफ्तारी अभियान चलाकर लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । जबकि कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया। शराब मामलों में नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई। आर्म्स एक्ट के मामले में तीन लोग पकड़े गए। दलित प्रताड़ना में एससी-एसटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रविन्द्र राम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में 858 लीटर शराब बरामद की गई। वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 34 बाइक चालकों को 67 हजार रुपये का चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें