प्रधानमंत्री के आगमन से मिलेगी कई सौगात: मंगल
24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी आगमन होगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम बिहार को कई विकास योजनाएं देंगे। उन्होंने बाढ़ से मुक्ति के लिए योजनाओं और...

झंझारपुर, निज संवाददाता । आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी आगमन सुखद है उस दिन पीएम मिथिलांचल ही नहीं पूरे बिहार को कई सौगात देंगे। यह बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही। वे सोमवार को देर शाम सुपौल से वापस पटना जाने के क्रम में झंझारपुर के एक होटल में कुछ देर रुके और स्थानीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें पाग दोपता पहना कर स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्री करीब आधा घंटा रुकने के बाद पटना के लिए रवाना हो गए। जाने से पहले उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले दिनों एम्स का सौगात दिया है उसके बाद जमुई, भागलपुर और अब मधुबनी आगमन है । नश्चिति रूप से बिहार के विकास को लगातार ऊपर ले जाने के लिए विकासात्मक कार्य को बड़ी तेजी से गति मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि बाढ़ से मुक्त करने के लिए कई योजना बनाए गए हैं और उसकी राशि भी दे दी गई है । जबकि बिहार के अंदर मां जानकी के लिए सीतामढ़ी से लेकर अयोध्या तक राम जानकी पथ की मंजूरी दे दी गई है। एनडीए और भारतीय जनता पार्टी लगातार बिहार की विकास के लिए लगे हुए हैं। 2025 में विकास के कार्य को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और मिथिलांचल की जनता भरपूर आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा की आगामी 15, 16 अप्रैल से लगातार वे क्षेत्र में ही रहेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा की पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचावें। इस कार्यक्रम में जिला वीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष शंकर झा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नूनू ठाकुर, रंधीर खन्ना, जसवेन्द्र धाकड़ समेत कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।