Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीPickup broke the railway gate of Khajauli

पिकअप ने खजौली के ठाहर रेलवे फाटक को तोड़ा

जयनगर-मधुबनी रेलखण्ड पर ठाहर गांव स्थित रेलवे गुमटी संख्या-25 पर लगे फाटक को अनियंत्रित वाहनों ने विगत डेढ़ महीने में दो बार तोड़ दिया...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीWed, 15 May 2019 12:37 AM
share Share

जयनगर-मधुबनी रेलखण्ड पर ठाहर गांव स्थित रेलवे गुमटी संख्या-25 पर लगे फाटक को अनियंत्रित वाहनों ने विगत डेढ़ महीने में दो बार तोड़ दिया है। अनियंत्रित वाहनों द्वारा लगातार दो बार गुमटी का फाटक तोड़ने वाली घटना चर्चा का विषय बन गया है।

बता दें कि मंगलवार को शादी का फर्नीचर लेेकर एक पिकअप वैन जयनगर प्रखंड के परवा गांव से राजनगर जा रहा था। पिकअप वैन की गति काफी तेज होने एवं पिकअप वैन पर अधिक उंचे फर्नीचर लदा होने के कारण पूरब वाली बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया।

गेटमैन नरेंद्र कुमार ने घटना की सूचना पीडब्लूआई पंकज कुमार एवं खजौली स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पाकर पहुंचे पीडब्लूआई पंकज कुमार ने प्िीकअप वैन को अपने कब्जे में कर लिया एवं विभागीय कार्रवाई हेतु जयनगर आरपीएफ को घटना की सूचना दी है। उन्होंनें कहा रेलवे फाटक तोड़ने को ले चालक एवं वाहन मालिक पर विभागीय कार्रवाई होगी।

पिकअप वैन परवा का बताया जा रहा है। छोटू पासवान पिकअप वैन चला रहा था। चालक के माने तो रेलवे फाटर खुला हुआ था। पश्चिम का फाटक पूरा उठा हुआ था, लेकिन पूरब ओर वाली बैरियर का तार ढीला होने के कारण झुका हुआ था। जिसके कारण घटना घटी। इधर, गेटमैन नरेंद्र कुमार का कहना है कि गेट समान्य रूप से खुला हुआ था। पिकअप वैन बैरियर से सटाकर ले जाने के कारण वैन पर लदी फर्नीचर से टकराकर बैरियर टूट गया है। घटना की सूचना संबंधित सभी पदाधिकारी को दे दी गई है। फिलहाल इन दिनों इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है। कार्रवाई भी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें