कोरोना के बीच लोगों ने उत्साह से डाले वोट
मधुबनी ,दीपक कुमार कोरोना का असर चुनाव पर देखने को नहीं मिला। लोगों में वोट को ले उत्साह देखा गया। जिले में दूसरे चरण में चार विधानसभा क्षेत्रों मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर व फुलपरास के लिए वोट डाले...
मधुबनी ,दीपक कुमार
कोरोना का असर चुनाव पर देखने को नहीं मिला। लोगों में वोट को ले उत्साह देखा गया। जिले में दूसरे चरण में चार विधानसभा क्षेत्रों मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर व फुलपरास के लिए वोट डाले गए। कई जगहों पर सुबह से ही लोगों की कतार दिखने लगी।
लाइन में खड़े लोग कह रहे थे कि पता ही नहीं चल रहा है कि कोरोना भी आया था। मौसम भी खुशनुमा था। कभी धूप तो कभी आसमान में बादल। न अधिक गर्मी न ठंड। यही कारण था कि मधुबनी में सुबह से वोटिंग की रफ्तार ने गति पकड़ ली। मधुबनी विधानसभा केवोटरों में इस कदर वोट को लेकर उत्साह रहा कि पहले एक घंटे में ही चारों विधानसभा में सबसे अधिक मधुबनी विधानसभा में 4.5 प्रतिशत वोटिंग हुई। फिर दूसरे स्थान पर झंझारपुर रहा जहां 4.3 प्रतिशत वोट गिरा। राजनगर में 3.5 प्रतिशत और सबसे कम फुलपरास में 2.2 प्रतिशत वोटिंग पहले घंटे में हुई। दिन के 11 बजे तक मधुबनी में 19.2 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। वहीं राजनगर में 21.7 प्रतिशत वोट पड़ा। झंझारपुर में 19 और फुलपरास में 21.8 प्रतिशत वोट दिन के 11 बजे तक पड़ चुका था। फुलपरास में शुरुआत दो घंटे में धीमी वोटिंग हुई मगर दोपहर तक वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली। दिन के एक बजे तक 35.3 प्रतिशत मतदान फुलपरास में हुआ। जो सबसे अधिक था। दूसरे स्थान पर झंझारपुर फिर मधुबनी और सबसे अंत में राजनगर 31.7 प्रतिशत के साथ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।