जरूरत के मुताबिक ही लोग आ रहे बैंक
अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों में लोगों की भीड़ लेनदेन के लिए रहती है। लेकिन बैंकों के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के तहत लोगों...
फुलपरास, हिटी
अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों में लोगों की भीड़ लेनदेन के लिए रहती है। लेकिन बैंकों के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के तहत लोगों को अंदर प्रवेश देते हैं। लोगों को बिना मास्क एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाता है। बैंक कर्मी बताते हैं कि आजकल जरूरत के मुताबिक ही लोग बैंक आते हैं और अपना लेनदेन कर निकल जाते हैं। खास कर महिलाओं की संख्या ज्यादे होने से उन्हें जल्दी से भुगतान कर दिया जाता हैं। स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक बैद्यनाथ महतो बताते हैं कि अब सभी ग्राहक जागरूकता के साथ बैंक में मास्क लगा के आते हैं औऱ अपना लेन देन करके निकल जाते हैं।वैसे तो बैंक के अंदर सिर्फ पांच पांच लोंगो का बारी बारी से प्रवेश दिया जाता हैं। कई ग्राहक बताते हैं कि जरूरत के हिसाब से ही निकासी करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।