Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीPatients are not taking private hospitals due to lack of oxygen

ऑक्सीजन की कमी से निजी अस्पताल नहीं ले रहे मरीज

कोरोना के दूसरे लहर में पंडौल प्रखंड क्षेत्र में तेजी से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वही पॉज़िटिव की लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 29 April 2021 11:50 PM
share Share

पंडौल, एक संवाददाता

कोरोना के दूसरे लहर में पंडौल प्रखंड क्षेत्र में तेजी से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वही पॉज़िटिव की लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच वैक्सीनेशन का कार्य भी तेज हो गया है। पंडौल पीएचसी में गुरुवार को 87 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया जिसमें से 10 लोगों का सैंपल पॉजिटिव आया है। जिसके साथ ही पंडौल में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 95 पहुंच गयी। जबकि 16 लोग का उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव आया।

इस संबंध मे पंडौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक जेके महतो ने बताया कि क्षेत्र मे कोरोना आंकड़ों के बीच पंडौल पीएचसी मे 19979 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। गुरुवार को 250 लोगों ने वैक्सीन लिया जिसमे पीएचसी मे 180 तथा बलिया मे 70 वैक्सीनेशन सामील है। वहीं पंडौल मे कुल 78 कोरोना केस एक्टिव है। वहीं दूसरी ओर निजी हॉस्पिटल कि स्थिति खराब है। जहां 15 कोरोना मरीज एडमिट है मगर नए रोगी को ऑक्सीजन कमी के कारण नहीं लिया जा रहा है। इस मामले मे सकरी स्थित एक निजी हॉस्पिटल के डाक्टर फैजुल ने बताया कि हमारे यहां 15 कोरोना मरीज के बेड फुल है तथा नए एक्टिव मरीजों के लिए न बेड है न ऑक्सीजन। उन्होंने जिला प्रशासन से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें