छात्रों को समय से स्कूल भेजने का िकया आग्रह
लालपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक हुई। बैठक में छात्रों की दैनिक दिनचर्या और समय पर विद्यालय भेजने के बारे में सलाह दी गई। विदाई समारोह में उत्तीर्ण...

बस्फिी, निज प्रतिनिधि। उत्क्रमित मध्य वद्यिालय लालपुर में शक्षिक एवं अभिभावकों की बैठक मंगलवार हुई। बैठक में वद्यिालय के छात्रों को समय वद्यिालय भेजने, वद्यिालय आने से पहले और छुट्टी उपरांत छात्रों की दैनिक दिनचर्या के बारे में शक्षिकों द्वारा अभिभावक को जरूरी सलाह दी गयी।अभिभावकों ने भी वद्यिालय में पठन-पाठन से संबंधित अपनी समस्याओं को शक्षिकों के सामने रखा। वद्यिालय से उत्तीर्ण आठवीं के छात्रों की विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। छात्रों को प्रगति पत्र, कलम-कॉपी आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला परिवर्तन कारी शक्षिक संघ के अध्यक्ष विकास कुमार ने छात्रों से लगन और अनुशासन के साथ आगे की पढ़ाई करने को कहा। रघौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज बैठा ने कहा कि सरकार अब छात्रों को पोशाक,साईकिल,छात्रवृत्ति के अलावे हर प्रकार की सुविधाएं दे रही है। अभिभावक बच्चों पर अगर ध्यान देंगे तो बच्चे आगे जाकर अपने कैरियर को सही तरह से संवार सकते हैं। इस अवसर पर वद्यिालय के एचएम अमरेश ठाकुर,संकुल समन्वयक अखिलेश ठाकुर,राम कुमार साह,सुरेश कुमार,भोला ठाकुर आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।