Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsParent Orientation Program at Don Bosco Schools in Jhanjharpur for New Admissions 2025-26

झंझारपुर डॉन बॉस्को में कार्यक्रम आयोजित

झंझारपुर के डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल में नए सत्र 2025-26 के लिए अभिभावकों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, प्रबंध निदेशक और शैक्षणिक निदेशक ने बच्चों की पढ़ाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 13 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
झंझारपुर डॉन बॉस्को में कार्यक्रम आयोजित

झंझारपुर। डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल, झंझारपुर (आर.एस.) एवं बी एन झा डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल, झंझारपुर बाज़ार में रविवार को ‘पहल-2.0 के तहत नए सत्र 2025-26 में दाखिला लेने वाले बच्चों व उनके पैरेंट्स के लिए पैरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम स्कूल के प्राचार्य मुकेश मश्रिा के नेतृत्व में करवाया गया। मौके पर मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा, प्रबंध निदेशक आदत्यि आनंद ने कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर किया। इस कार्यक्रम के द्वारा अभिभावकों के साथ एकेडेमिक तथा अनुशासन के नियमों के विषय में चर्चा हुई। कार्यक्रम में अभिभावकों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी ली और विभन्नि प्रकार के समस्याओं में अपने सुझाव दिए।

इसके साथ ही स्कूल की ओर से सीबीएसई के पैटर्न के तहत छात्रों को कैसे उच्चतम ग्रेड प्राप्त हो इसकी जानकारी दी गई। मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि पैरेंट्स-टीचर ओरिएंटेशन प्रोग्राम करवाने का उद्देश्य सर्फि बच्चों की कमजोरियां निकालना ही नहीं, बल्कि अभिभावकों के साथ सकारात्मक चर्चा करना है। शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा ने बच्चों के एकेडमिक सेशन में क्लास टेस्ट, पेरिओडिक टेस्ट में बच्चों को किस तरीके का अभ्यास होना चाहिए, इस पर चर्चा की । प्रबंध निदेशक आदत्यि आनंद ने अभिभावकों को संबाधित करते हुए कहा कि बच्चों के भवष्यि के लिए स्कूल व टीचर्स तो मेहनत कर ही रहे है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई में उनके पेरेंट्स भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इसलिए पेरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई में भागीदार जरूर बनें ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें