Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsParamilitary forces will get kit on election day

अर्द्धसैनिक बलों को चुनाव के दिन मिलेगी किट

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे व पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने द्वितीय चरण के चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए को लेकर विभिन्न अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 31 Oct 2020 11:41 PM
share Share
Follow Us on

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे व पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने द्वितीय चरण के चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए को लेकर विभिन्न अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

जिला में प्रति नियुक्त अर्द्धसैनिक बलों के कमांडेंट, सहायक कमांडेंट व पुलिस उपाधीक्षक इस बैठक में मौजूद रहे। यह बैठक जिला सभागार में हुई। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर एवं फुलपरास के 1305 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है। जिसमें मधुबनी के 500, राजनगर के 461 , झंझारपुर के 458 तथा फुलपरास के 486 बूथ है। डीएम ने बताया कि द्वितीय चरण के सभी पीसीसीपी के साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी संबद्ध किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन विभाग के द्वितीय चरण के मतदान के दिन जिला में प्रतिनियुक्त प्रत्येक अर्द्धसैनिक बलों के उपयोग के लिए एक किट उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रत्येक कंपनी को उनके आवासन स्थल सौ किट संबंधित बीडीओ के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। बैठक के दौरान मधुबनी, जयनगर, फुलपरास, झंझारपुर और बेनीपट्टी के पुलिस उपाधीक्षक भी मौजूद रहे।

जिला सभागार में शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में भाग लेते अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें