घर-घर में सर्दी-बुखार से लोगों में दहशत
मधेपुर प्रखंड के भीठ—भगवानपुर गांव में कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा दिया...
मधेपुर , निज संवाददाता
मधेपुर प्रखंड के भीठ—भगवानपुर गांव में कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा दिया है। इस गांव में एक व्यक्ति की अबतक कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि तकरीबन ढाई दर्जन लोग कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। अभी भी गांव में एक्टिव केस की संख्या दो दर्जन है। कुछ लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि अधिकांश लोग अभी होम आइसोलेशन में हैं।
गांव के लोग डर के साये में हैं। उनके चेहरे पर कोरोना का खौफ स्पष्ट दिख रहा है। खासकर यह स्थिति तब और दिखती है जब गांव में किसी व्यक्ति का सामान्य निधन भी होता है। कुछ—एक अंतिम संस्कार के ऐसे मामले भी सामने आये हैं जहां यह संख्या भी नहीं पूरी हुई है। मृतक के नजदीकी परिजन ही शव का अंतिम संस्कार किये हैं। कोरोना से बचाव के लिए गांव में प्रथम व द्वितीय डोज के लिए टीकाकरण शिविर लगा है। भीठ—भगवानपुर मध्य विद्यालय पर कोरोना जांच शिविर भी लगा है। गांव में माकूल स्वास्थ्य सुविधा मौजूद नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।