Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPAC Elections Begin in Basopatti Nomination Process Starts

बासोपट्टी में 16 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

बासोपट्टी में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन रविवार से शुरू हो गया। पहले दिन 16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिसमें छतौनी पंचायत के अध्यक्ष बिजय साह भी शामिल हैं। नामांकन 19 नवंबर तक चलेगा और मतदान एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 18 Nov 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

बासोपट्टी। बासोपट्टी प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर रविवार से नामांकन शुरु हो गया। पहले दिन छतौनी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बिजय साह सहित 16 उमीदवारों ने नामांकन किया। एक अध्यक्ष पद में अन्य 15 सदस्य पदो में नामांकन किया। यंहा पैक्स प्रबंध समिति का चुनाव चौथा चरण में एक दिसंबर को होगा। आज रविवार से नामांकन शुरु हुआ। जो 19 नवंबर मंगलवार तक नामांकन पत्र उमीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल प्रखंड मुख्यालय परिसर में होगा। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि नामांकन के बाद 20 व 21 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच संवीक्षा किया जाएगा। 22 दिसंबर को नाम वापसी तथा उसी दिन नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। उसके बाद प्रचार प्रसार शुरु हो जाएगा। एक दिसंबर को सुवह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। और उसी दिन या फिर आवश्यकतानुसार दो दिसंबर को मतों की गिनती भी होगी। चार दिसंबर को पैक्स निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। बासोपट्टी प्रखंड के 14 पंचायत खौना, महीनाथपुर, छतौनी, कटैया, वीरपुर, घोरबंकी, सेलिबेली, बासोपट्टी पूर्वी एव पच्छिमी, डामु, फेंट, सीरियापुर, अरघावा एव हत्थापुर परसा पंचायत में पैक्स का चुनाव होगा। चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी शुरु कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें