जयनगर प्रखंड में पैक्स चुनाव 1 को
जयनगर में टीपीसी भवन में बुधवार को पैक्स निर्वाचन की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की गई। निर्वाचन अधिकारी बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए। 11 पंचायतों में 1 दिसंबर को मतदान होगा,...
जयनगर। प्रखंड परिसर स्थित टीपीसी भवन में बुधवार को पैक्स निर्वाचन के प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की गयी। निर्वाची अधिकारी बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने अध्यक्षता की। निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये गये। बताया कि प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव 1 दिसम्बर को कराया जाएगा। मतगणना 2 दिसम्बर को प्लस टू हाई स्कूल जयनगर में करायी जाएगी। 29 नवंबर को मतदान दल कर्मियों के मिलान व पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी।बैठक में एम ओ विपिन अंशु, बीडब्लूओ अनिल कुमार, विशेश्वर कुमार, मनोज कुमार पासवान शिक्षक, सुनील कुमार जेई मनरेगा, मिथिलेश कुमार ठाकुर, रामाशीष दास सहित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।