सिर्फ मेघौल के डीलर को मिला है अनाज
गरीबों को कोरोनाकाल के कारण डीलरों से मिलने वाले सभी अनाज मुफ्त दिये जाएंगे। कोरोना काल के लिए पीएमजीकेएवाई से दो किलो गेहूं व तीन किलो ग्राम चावल...
पंडौल, एक संवाददाता
गरीबों को कोरोनाकाल के कारण डीलरों से मिलने वाले सभी अनाज मुफ्त दिये जाएंगे। कोरोना काल के लिए पीएमजीकेएवाई से दो किलो गेहूं व तीन किलो ग्राम चावल मुफ्त मिलना है। मगर पंडौल मे अब तक मेघौल पंचायत को छोड़ किसी डीलर को अनाज ही नहीं मिला है। और नहीं किसी डीलर ने अब तक अनाज वितरण शुरू किया है। सकरी पश्चिमी कि हलिमा खातून, मो हैदर, बबलू पासवान पंडौल पश्चिमी कि राबिया खातून कहती है कि हर माह वाला भी अनाज नहीं मिला है। पंडौल निवासी पंकज लाल कहते है डीलरों पर मुखिया का कब्जा रहता है जो अपने पसंद के लोगों को मुफ्त अनाज दिलवाते हैं। पंडौल एमओ आनंद शर्मा ने बताया कि मई मे कोरोना का विशेष पैकेज तथा हर माह कार्ड पर नगद मिलने वाला अनाज भी फ्री दिया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।