दवा लाइसेंस के िलए होगा ऑनलाइन आवेदन
भारत सरकार ने एक अप्रैल से दवा दुकान के लाईसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। औषधि नियंत्रण विभाग के सहायक ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि अब दवा दुकानदार अपने घर बैठे आवेदन कर सकेंगे, जिससे...

जयनगर,एसं.। दवा दुकान के लाईसेंस को ले अब ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। भारत सरकार ने एक अप्रैल से लाईसेंस की प्रकिया ऑनलाईन कर दी है। औषधि नियंत्रण विभाग के सहायक ड्रग कंट्रोलर मधुबनी प्रदीप यादव ने बताया कि एक अप्रैल से भारत सरकार के द्वारा ऑनलाईन नेशनल,ड्रग लाईसेंस सिस्टम( ओएनडीएलएस) का पोर्टल लॉच किया है। जिसपर थौक व खुदरा दवा दुकान की लाइसेंस के लिए ऑन लाईन आवेदन करना होगा। जो चार अधिकारियों के जांच व प्रतिवेदन के उपरांत लाईसेंस निर्गत होगा। उन्होंने बताया कि यह दवा दुकानदारो के सहुलियत के लिए किया गया है। ताकि लोग घर बैठे आवेदन कर सकेंगे। तथा सरकार को भारत वर्ष में पुरे दुकानों का लिस्ट उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि पुराने लाईसेंसी थौक व खुदरा दवा बिक्रेताओं को भी लाईसेंस का डाटा रिन्यू डाटा अपडेट करना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।