छापेमारी में एक हजार लीटर जब्त
थाना क्षेत्र के बड़की सांगी गांव से बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर के फुलपरास पुलिस ने एक सौ उन्नीस कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया...
फुलपरास , एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के बड़की सांगी गांव से बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर के फुलपरास पुलिस ने एक सौ उन्नीस कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व करने वाले थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सांगी गांव में एक घर मे शराब का धंधा किया जा रहा है। उसके आधार पर एएसआई बलबंत कुमार व पुलिस दलबल के साथ उपेन्द्र यादव एंव बिजली राजा के घर छापेमारी की गई। डीएसपी ने बताया कि उपेंद्र यादव के घर से 19 कार्टन अंग्रेजी शराब एवं बिजली राजा के घर से एक सौ कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जो कुल एक हजार पचहत्तर लीटर है । वही देखा गया कि बिजली राजा अपने घर में एक तहखाना बनाए हुए हैं । जिसमें शराब का कार्टन रखा हुआ था। जबकि उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है।
ब्रम्हपुरी गांव से बाइक पर लदी शराब बरामद : मधवापुर। सुरक्षाकर्मियों ने ब्रम्हपुरी गांव से बाइक पर लदी 86 बोतल शराब बरामद किया। जबकि, अपराधी मौके से भाग निकला। एएसआई बीलट पासवान की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
हरलाखी में शराब मामले में दो महिला सहित तीन गिरफ्तार : थाना पुलिस ने दो जगहों पर अलग—अलग शराब मामले में दो महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो माह पहले कामलावरपट्टी गांव में छापेमारी में भारी मात्रा में शराब जब्त किया था। इसी मामले में नामजद महिला आरोपी सोनिया देवी एवं आशा देवी को पुलिस ने बीती शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य मामले की भी जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।