Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsOne killed by Corona number reached 13

कोरोना से हुई एक की मौत, संख्या पहुंची 13

मधेपुर प्रखंड में कोरोना ने एक और व्यक्ति की जान ले ली। प्रखंड के महिसाम गांव निवासी मजहर मोजिब (46) की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 21 May 2021 11:42 PM
share Share
Follow Us on

मधेपुर, निज संवाददाता

मधेपुर प्रखंड में कोरोना ने एक और व्यक्ति की जान ले ली। प्रखंड के महिसाम गांव निवासी मजहर मोजिब (46) की मौत हो गई। उन्होंने इलाज के दौरान दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार शाम दम तोड़ा। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद तथा हेल्थ मैनेजर प्रदीप कुमार ने दी है। जानकारी के अनुसार, मजहर मोजिब मधेपुर पीएचसी पर पांच मई को जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद वे होम आइसोलेशन में रहने लगे। बाद में स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने सात मई को पहले झंझारपुर कोविड केयर सेंटर तथा आठ मई को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में भर्ती कराया। वहां भी सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उन्हें दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार शाम इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी। इस तरह मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष कोरोना से अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीजेपी नेता की कोरोना से मौत :घोघरडीहा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रजनीश झा की मौत कोरोना से हो गयी। देवघर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर राजेश झा राजू, राकेश मिश्रा, उपेन्द्र कुमार यादव, बच्चा बाबू कामत, चंद्रवीर कामत आदि ने शोक व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें