Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsOne and a half million cash and millions stolen from teacher 39 s house

शिक्षक के घर से डेढ़ लाख नकद व लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मडीहा पंचायत के लकसेना गांव में बीती रात एक शिक्षक के घर में ताला तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख नगद रुपये सहित घर में रखे अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 18 May 2021 10:41 PM
share Share
Follow Us on

फुलपरास , एक संवाददाता

थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मडीहा पंचायत के लकसेना गांव में बीती रात एक शिक्षक के घर में ताला तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख नगद रुपये सहित घर में रखे अन्य कीमती समानों की चोरी कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार लकसेना गांव निवासी शिक्षक संजय कुमार स्नेही के घर चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जिस कमरा में वे लोग सो रहे थे उस कमरा को बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरा में अलमारी एवं बक्सा तोड़कर सामान ले गये। सुबह जब गृहस्वामी की नींद खुली तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था तब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन घर का दरवाजा बाहर से बंद रहने के कारण वे घर से बाहर नहीं निकल पाये । तब उन्होंने बगल के रूम में सोये हुए घर के अन्य सदस्य को मोबाइल फोन से जगाया और बोला कि मेरा रुम का दरवाजा किसी ने बाहर से बंद कर दिया है। यह बात सुनकर बगल के रूप में सोये हुए व्यक्ति उठा और अपने रूम का दरवाजा खोलने लगी, लेकिन चोरो ने उस रूम का भी दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। फिर उन्होंने पड़ोसी को फोन कर बुलाया और घर का दरवाजा खुलवाया तब उन्होंने देखा कि बगल का दो तीन रुम का ताला टूटा हुआ है। घर के सभी समान बिखरा हुआ था और घर के अंदर बड़ा बड़ा बक्सा एवं अलमीरा का ताला तोड़कर उस में रखा हुआ नगद रुपये व लाखों रुपये के अन्य समानों की चोरी कर लिया है। शिक्षक ने सुबह में चोरी की घटना को लेकर फोन से पुलिस को सूचना दिया। इधर चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुच कर घटना का मुआयना किया। और घटना की छानबीन शुरू कर दिया है।

इधर गृहस्वामी शिक्षक संजय कुमार स्नेही ने चोरी का मामला दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को दिया है। शिक्षक श्री स्नेही ने कहा कि करीब 12 दिन पहले 6 मई को मेरे चचेरे भाई सुधीर कुमार मंडल के घर में इसी तरह से चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। जिसमें 30 हजार नगद रूपये और गहना जेवर सहित अन्य समानों की चोरी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें