केंद्र संचालन में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
खजौली के प्रखंड मुख्यालय में सीडीपीओ शोभा रानी ने सेविकाओं के साथ पोषण ट्रैकर पर बैठक की। उन्होंने पोषण ट्रैकर के महत्व को बताया और सेविकाओं को इमानदारी से काम करने का निर्देश दिया। मासिक बैठक में...
खजौली, निप्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित आईसीडीएस सभागार में मंगलवार को सीडीपीओ शोभा रानी ने पोषण ट्रैकर को लेकर सेविकाओं के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने पोषण ट्रैकर से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। पोषण ट्रैकर पर निष्ठापूर्णक काम करने का निर्देंश दिया। कहा कि पोषण ट्रैकर पर बेहतर काम करने के लिए खजौली परियोजना जिला में बेहतर किया है। उन्होंने सभी सेविकाओं को निदेशित करते हुए केंद्र का संचालन इमानदारीपूर्वक करने को कहा। किसी भी केंद्र से अनियमिता की शिकायत नहीं आये। अनियमितता की शिकायत मिलने पर संबंधित सेविकाओं पर कार्रवाई होगी। वही मासिक बैठक के दौरान प्रखंड पीरामल के पीयू पंकज कुमार ने सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की समुचित व्यवस्था एवं उनके पोषण से संबंधित, बच्चों की वजन के बारे में जानकारी दी। ग्रोथ मोनेटोरिंग के बारे मे बताया गया। साथ ही कुपोषित बच्चे को पोषण पूनरवास केंद्र भेजनें की सलाह दिया गया। अन्नप्रासन दिवस तथा गोदभराई के बारे में जानकारी दी। इससे शिशु मृत्यु और मातृ मृत्यु मे कमी लाया जा सके। एलएस रूपा कुमारी,अर्चना कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर के बारे में बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।