नुक्कड़ नाटक से किया गया लोगों को जागरूक
पंडौल में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत डीपीओ ललिता कुमारी और सीडीपीओ राखी कुमारी ने की। कार्यक्रम में रंगोली, अन्नप्राशन और गोद भराई के माध्यम से लाभार्थियों को जागरूक किया गया। नुक्कड़...

पंडौल। श्रीपुर हाटी दक्षिणी पंचायत के सरहद में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। शुभारंभ डीपीओ ललिता कुमारी, सीडीपीओ राखी कुमारी, प्रधानाचार्य नरेंद्र साफी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में शामिल अतिथि को पाग, दोपटा व गुलदस्ता से सम्मानित किया। अध्यक्षता सीडीपीओ राखी कुमारी ने किया। वहीं कार्यक्रम के संचालन महिला पर्यवेक्षिका डॉ.मधु श्री सिन्हा ने किया। आंगनबाड़ी सेविका के टीएचआर, अन्नप्राशन, गोद भराई, हाथ पर मेहंदी लगा कर, रंगोली के माध्यम से क्षेत्र के लाभार्थी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में शामिल लाभार्थी को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोषण से संबंधित जानकारी दिया गया। लाभार्थी को डीपीओ ललिता कुमारी ने संबोधित करते हुए पोषण से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मध्य विद्यालय परिसर से डीपीओ ललिता कुमारी, सीडीपीओ राखी कुमारी के द्वारा पोषण पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो पंडौल प्रखंड सहित समस्त जिला मुख्यालय के भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों के रंगोली, अन्नप्राशन, गोद भराई व टीएचआर सामग्री का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल छात्र छात्राओं डीपीओ क सीडीपीओ के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका नंदनी कुमारी, प्रखंड काडिनेटर आईसीडीएस के प्रखंड समन्वयक तनू श्री, महिला पर्यवेक्षिका सितल दिवाकर, रूबी कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी, शशि बाला देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, फातिमा खातून, सोना देवी, मीरा कुमार भारती, उषा देवी, इंदु कुमारी, रुबी कुमारी, कविता कुमारी, अंजना कुमारी, रानी झा, विभा झा व पोषक क्षेत्र के लाभार्थी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।