Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNumber of corona-infected patients reached 637

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 637 पर पहुंची

मधुबनी में मंगलवार को फिर 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 637 पहुंच गई है। बीतें तीन दिनों में कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सोमवार को भी आई रिपोर्ट में कुल 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 14 July 2020 10:02 PM
share Share
Follow Us on

मधुबनी में मंगलवार को फिर 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 637 पहुंच गई है। बीतें तीन दिनों में कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सोमवार को भी आई रिपोर्ट में कुल 25 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। रविवार को 33 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को 25 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। खासकर बीते सप्ताह शहर के दायरे में करीब 50 से अधिक संक्रमित मरीज पाए गये हैं। मंगलवार को ट्रूनेट मशीन की रिपोर्ट में 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें कई शहर के हैं। मंडलकारा से मंगलवार को भी 12 कोरोना संक्रमित पाए गये हैं, तीन महिला भी शामिल हैं। इसके अलावा छह और शहर के दायरे में हैं। पंडौल से दो, बेनीपट्टी से एक एवं राजनगर से एक संक्रमित पाए गये हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

सभी पीएचसी में कोरोना की होगी जांच:

मधुबनी | कोरोना मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है। जांच का दायरा बढ़ाने के लिए सदर अस्पताल में मंगलवार को चौथी ट्रूनेट जांच मशीन स्थापित की गयी। कंटेंटमेंट जोन व हॉटस्पॉट में कोरोना की जांच नहीं हो पा रही थी ऐसी स्थिति में बीएमएसआईसीएल जिले के पीएचसी को रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध करा रही है। ऐसे जगहों पर जांच इसी किट के माध्यम से होगी। जांच के विवरण की एंट्री रियल टाइम बेसिस पर राज्य स्वास्थ समिति के आईसीएमआर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से की जाएगी। एंट्री रियल टाइम बेसिस पर करने की जिम्मेदारी जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी की होगी एवं पूरी व्यवस्था का अनुश्रवण जिला अपर चिकित्सा मुख्य पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। रैपिड एंटीजन किट को 2 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाएगा। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 करने को लेकर सभी अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें