पिस्तौल के साथ कुख्यात मिथिलेश यादव गिरफ्तार
राजनगर में कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव को रविवार रात उसके पैतृक घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके बेड के तकिये के नीचे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया। मिथिलेश हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई...
राजनगर। कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव हथियार से साथ पकड़ा गया है। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात पुलिस ने रांटी-मोहनपुर स्थित पैतृक घर से उसे गिरफ्तार किया। उसके बेड पर रखे तकिया के नीचे से देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया। अपराधी मिथिलेश यादव कई संगीन कांड का वांछित अभियुक्त है। थानेदार सचिन कुमार व अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि विशेष सूचना पर एसआई संजय कुमार सिंह व आरती कुमारी के साथ पुलिस टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया। भनक लगते हीं मिथिलेश यादव घर से भागने का प्रयास किया। तब उसे खदेड़कर पकड़ा गया। वह नशे में था। मामले में एसआई संजय कुमार सिंह के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। मिथिलेश हत्या, लूट, रंगदारी आर्म्स एक्ट व जान से मारने की नीयत से हमला जैसे संगीन कांड को अंजाम देने का आरोप है। ईनामी बदमाश रोहित यादव का वह भाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।