कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं
कोरोना का संक्रमण शहर से अधिक अब गांवों में फैलने लगा है। संक्रमण का हाल यहां तक पहुंच गया है कि प्रशासन को प्रत्येक गांव तक सबों को जांच करने में...
मधुबनी , हिन्दुस्तान टीम
कोरोना का संक्रमण शहर से अधिक अब गांवों में फैलने लगा है। संक्रमण का हाल यहां तक पहुंच गया है कि प्रशासन को प्रत्येक गांव तक सबों को जांच करने में भी परेशानी हो रही है।
गांव के लोगों की माने तो विवाह, मुण्डन, जनेऊ व श्राद्ध के भोज में अभी भी लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। जबकि शहर में इस प्रकार के आयोजनों में जाने से अपने भी परहेज कर रहे हैं। ऐसे में शहर में जहां संक्रमण थोड़ा कम हुआ है वहीं गांव में अब तेजी से फैलने लगा है। जिसके घर में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत हुई है वे तो गांव में भी इस बीमारी की भयावहता को अब समझने लगे हंैं।
लेकिन अन्य लोग अभी भी इसे मजाक में ले रहे हैं। विवाह ,मुण्डन, जनेऊ व श्राद्ध में सरकार ने लोगों के भाग लेने की संख्या निर्धारित कर दी है। लेकिन उसका पालन एक भी गांव में नहीं हो रहा है। जिससे संक्रमण अब तेजी से फैलने लगा है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि 399 पंचायतों के करीब सौ से अधिक गांवों में पिछले एक महीने में कई लोगों की मौत कोरोना से होने की आशंका है। लेकिन परिवार वाले जांच भी नहीं करा रहे हैं। सीमावर्ती बासोपट्टी, हरलाखी, लदनियां के साथ खजौली, राजनगर एवं बेनीपट्टी प्रखंड की स्थिति और खराब होती जा रही है। गांवों में कोविड संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कुछ नहीं बताना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।