बगैर नक्शा का होता काम

शहरी क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने और अन्य जरूरी अनुमति लेने के नियम का खुलकर अवहेलना की जा रही है जो नगर परिषद से नक्शा पास भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 9 March 2021 11:30 PM
share Share

मधुबनी, नगर संवाददाता

शहरी क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने और अन्य जरूरी अनुमति लेने के नियम का खुलकर अवहेलना की जा रही है जो नगर परिषद से नक्शा पास भी कराते हैं वे अन्य आवश्यक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। नियम की यह उपेक्षा शहर के लिए कभी गंभीर संकट का कारण बन सकता है। नगर परिषद क्षेत्र में भवन बन रहे हैं, लेकिन उस हिसाब से नप से अधिकृत रुप से नक्शा पास नहीं कराया जा रहा है। शहर में फर्जी तौर पर नक्शा पास कर लोगों को देने का रैकेट सक्रिय है। आकलन के मुताबित शहरी क्षेत्र में पांच सालों में छोटे-बड़े छह सौ से अधिक मकान बन रहे हैं, पर नक्शा पास कराने का काम केवल चार सौ लोगों ने ही किया है। वर्ष 2009 - 2014, 2014-19 और 2019-21 तक शहर में निर्धारित आर्किटेक्ट ने नक्शा पास करने का काम किया। इसदौरान यह कार्य काफी धीमा रहा। हालांकि लोगों को जागरूक करने के साथ ही कानून के अनुपालन पर भी नप ने बल दिया है। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर पहल की गयी है। ताकि नप की आमदनी बढ़ायी जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें