Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNine Teachers in Madhubani Benefit from Grade Pay Increase

नौ शिक्षकों को ग्रेड पे का मिला लाभ

मधुबनी जिले के नौ शिक्षकों को विभिन्न ग्रेड पे का लाभ दिया गया है। यह लाभ 10, 20 और 30 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को दिया गया है। शिक्षा उप निदेशक ने आदेश जारी किया है कि संबंधित शिक्षक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 5 March 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
नौ शिक्षकों को ग्रेड पे का मिला लाभ

मधुबनी । जिले के नौ शिक्षकों को निर्धारित विभिन्न ग्रेड पे का लाभ दिया गया है। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दरभंगा प्रमंडल ने इसके लिए आदेश जारी किया है। इसके अनुसार डीईओ से मिली अनुशंसा के अनुसार यह लाभ प्रदान किया गया है। कार्यरत शिक्षक जिनकी सेवा 10, 20 व 30 साल हो चुकी है, उन्हें तय तिथि से विभिन्न ग्रेड पे का लाभ दिया गया है। इस एमएसीपी की स्वीकृति में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की जानकारी होने पर दी गयी राशि एकमुश्त वसूली की जायेगी। वहीं निकासी व व्ययन पदाधिकारी सह डीपीओ स्थापना को इस आशय का बंध पत्र प्राप्त करने के बाद संबंधित शिक्षक व शिक्षिका का नियमानुसार वेतन निर्धारण कर उनकी मूल सेवा पुस्तिका एवं वेतन निर्धारण प्रपत्र जांच के लिए डीईओ को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। बंध पत्र को कार्यालय अभिलेख में सुरक्षित रखेंगे। इसके तहत जयदेव सरहैता प्लस टू उवि बरिपड़वा मधेपुर के मो. असलम हुसैन, बच्चा दाई आर्दश प्लस टू उवि ननौर के मो. मुस्ताक अली, बिलट सिंह जनता बालिका प्लस टू उवि खजौली के विजय कुमार सिंह, परियोजना बालिका प्लस टू िउव बेनीपट्टी के जयप्रकाश ज्वाला, प्लस टू उवि उत्तरा मधवापुर के बलराम पासवान, प्लस टू परियोजना कस्तूरबा उवि मधवापुर के सीमा भगत, प्लस टू कबीर उवि सेलरा के बैकुंठ प्रसाद सिंह, एलएनजीरा प्रो बालिका प्लस टू उवि राजनगर के राकेश कुमार यादव व इसी स्कूल के मो. साहिद आजम रब्बानी को एमएसीपी का लाभ दिया गया है। डीईओ सह स्थापना डीपीओ जावेद आलम ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें