नाइट मैच शॉर्ट बॉल टूर्नामेंट की हुई शुरुआत
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के कांग्रेस कार्यालय परिसर में नाईट क्रिकेट मैच का शुरूआत किया गया। जदयू
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के कांग्रेस कार्यालय परिसर में नाईट क्रिकेट मैच की शुरुआत की गयी। जदयू नेता गुलाब साह ने फीता काटकर मैच की शुरूआत की । दो दिवसीय इस मैच में चार टीमों ने भाग लिया। छह ओवर की इस मैच के प्रथम दिन मधवापट्टी का अनिल बंसारी, बासोपट्टी का साहरघाट एवं तीसरा मैच दरभंगा एवं बरहा के बीच खेला गया। सेमीफाइनल में अनिल बंसारी, बेनीपट्टी एवं बरहा के बीच खेला जाएगा। शॉर्ट मेैच रहने के कारण दर्शकों की काफी भीड़ लगी रही। इस मौके पर वार्ड पार्षद 12 के अंजली देवी, लक्ष्मण पंडित, मोहन गिरि, चंद्र शेखर महथा, मनोहर साह, आलोक चौचरी आदि उपस्थित थे। मैच का अयोजन विकास कुमार गुप्ता के द्वारा किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।