Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNH 104 broken Jaynagar to Londonia Khutoua road breakdown

एनएच 104 टूटा, जयनगर से लदनिया, खुटौना सड़क संपर्क भंग

तीन दिनों से उफनाई कमला नदी के बाढ़ के जलस्तर भले रविवार को कम हो गया पर दर्जनों गांव पर कहर बनकर गिर ही गया है। कमला बैरेज के पूरब सटे एनएच 104 सड़क 30 फुट टूट गया है। जहां से पैदल यात्री को छोड़कर ...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीSun, 14 July 2019 02:44 PM
share Share
Follow Us on

तीन दिनों से उफनाई कमला नदी के बाढ़ के जलस्तर भले रविवार को कम हो गया पर दर्जनों गांव पर कहर बनकर गिर ही गया है। कमला बैरेज के पूरब सटे एनएच 104 सड़क 30 फुट टूट गया है। जहां से पैदल यात्री को छोड़कर किसी तरह का आवागमन संभव नहीं है। इस सड़क के भंग होने से जयनगर,लदनिया, लौकहा, लौकही, खुटौना, फुलपरास, नरहिया व एनएच 57 को जोड़ने वाला सड़क मार्ग प्रभावित हो गया है।

अनुमंडल मुख्यालय से इन प्रखंडों के दर्जनों पंचायतों के सैकड़ों गांव के सम्पर्क भंग होने से कई लाख लोग प्रभावित होंगे। लोगो को दरभंगा,मधुबनी, समेत विभिन्न शहरो के लिए आसान रास्ते की जगह लम्बे रास्ते तय करने पड़ेंगे। साथ ही जयनगर से एनएच 57 व फुलपरास के 52 किलोमीटर का रास्ता वाया मधुबनी 90 किलोमीटर तय करने पड़ेंगे। इधर शनिवार को आई बाढ़ से जयनगर प्रखंड के दर्जनों गांव में बाढ़ का कहर बना था। हालांकि कमला नदी में जलस्तर कम होने के कारण पीड़ित लोगों को कुछ राहत अवश्य है। पर बाढ़ के कारण लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रभावित क्षेत्र बेलही दक्षिणी, पूर्वी,पश्चिमी, बैतौन्हा, सेलरा, परवा, बलडिहा, अकौन्हा, देवधा,कोरहिया, डोरवाड़ टेड़हा समेत अन्य जगहों के विभिन्न जगहों पर शरणार्थियों को शनिवार की रात भुलाने वाली नहीं रही है। पुरूष,बच्चे, महिलाएं किसी तरह भुखे पेट रात बिताये। एन एच 104 के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि टुटे सड़क को दुरूस्त शीध्र किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें