Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीnewly married women Bead student dies in road accident

सड़क हादसे में नवविवाहिता बीएड छात्रा की मौत

खजौली-मधुबनी मुख्य सड़क पर कोसी नहर पुलिया एवं मध्य विद्यालय ठाहर के बीच मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जयनगर परवा गांव से मधुबनी जा रही एक सुजुकी वैन सड़क किनारे आम की पेड़ से आमने-सामने टकरा...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीTue, 9 April 2019 05:17 PM
share Share

खजौली-मधुबनी मुख्य सड़क पर कोसी नहर पुलिया एवं मध्य विद्यालय ठाहर के बीच मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जयनगर परवा गांव से मधुबनी जा रही एक सुजुकी वैन सड़क किनारे आम की पेड़ से आमने-सामने टकरा गई। जिसमें कलुआही प्रखंड के राढ़ गांव निवासी रविरंजन उर्फ ललन की पत्नी कृष्णा कुमारी(22) की मौत हो गई। सुजुकी वैन चला रहे उसके पति रविरंजन कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी है। पीएचसी खजौली के प्रभारी चिकित्सक डॉ. ज्योतिन्द्र नारायण ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। चिकित्सक ने कहा कि उसके सिर, छाती एवं शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचन पाकर थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल पीएचसी पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रविरंजन का ससुराल जयनगर के परवा गांव है। वह अपने ससुराल से अपने पत्नी को सुजुकी वैन से बीएड की परीक्षा दिलाने मधुबनी जा रहा था। वैन की काफी रफ्तार होने के कारण ठाहर गांव में सड़क किनारे लगी आम के पेड़ से जा टकराया, जिसमें वैन की परखचे उड़ गये। वैन में सवार दोनों नवविवाहिता पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लेगों ने किसी तरह वैन में फंसे दोनो पति-पत्नी को बाहर निकाल कर ईलाज के लिए खजौली पीएचसी भेजा। लेकिन उसके पत्नी ने इलाज के क्रम में अस्पताल में ही दम तोड़ दी। मृतिका के मायके एवं ससुराल पक्ष दोनों तरफ से उसके परिजन खजौली पीएचसी पहुंचे। मृतिका की मां एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। सभी यही कर रहे थे कि भगवान ने यह अच्छा नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें