झंझारपुर-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय पर खुली
झंझारपुर से नई मेमू स्पेशल एक्सप्रेस शुक्रवार को सुबह तीन बजे रवाना हुई, लेकिन पहले दिन एक भी यात्री नहीं आया। स्टेशन मास्टर बैद्यनाथ भारती ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन में आठ बोगियाँ और दोनों ओर...
झंझारपुर, निज संवाददाता। पाटलिपुत्र तक जाने वाली गाड़ी संख्या 05573 नई मेमू स्पेशल एक्सप्रेस शुक्रवार को अहले सुबह तीन बजे अपने निर्धारित समय पर झंझारपुर जंक्शन से रवाना हुई। पहला दिन होने के कारण इस ट्रेन में सफर करने के लिए एक भी यात्री नहीं पंहुचे थे। ट्रेन को ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर बैद्यनाथ भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर आरपीएफ प्रभारी अरबिंद कुमार भी मौजूद रहे। झंझारपुर से खुली मेमू ट्रेन में आठ बोगी दिया गया है और इसके दोनों ओर इंजन है। यह ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से चलती है। झंझारपुर के रेल यातायात निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि ट्रेन का लोको पायलट के तुरी एवं गार्ड प्रणव वत्स थे। यह ट्रेन रात में ही करीब एक बजकर 15 मिनट पर झंझारपुर पंहुची थी। जिसे निर्धारित समय पर प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना किया गया। झंझारपुर के सीएस सुमन कुमार पाठक ने बताया कि प्रथम दिन एक भी टिकट इस ट्रेन के लिए नहीं लिया गया है। संभवतः पहला दिन होने के कारण लोगों को पूरी तरह से जानकारी नहीं हो पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।