27 जनवरी से जयनगर- रक्सौल के बीच डेमू ट्रेन का होगा परिचालन
जयनगर से रक्सौल के लिए डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 27 जनवरी से शुरू होगा। 26 जनवरी को रक्सौल से जयनगर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। मिथिलांचलवासियों में खुशी की लहर है। ट्रेन सुबह 03:35 बजे...
जयनगर,एक संवाददाता। रेलवे जयनगर से रक्सौल तथा रक्सौल से जयनगर के लिए डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। जो जयनगर से 27 जनवरी से परिचालन होगा। जबकि 26 जनवरी को रक्सौल से जयनगर परिचालन के लिए विधिवत हरी झंडी दिखाई जाऐगी। परिचालन की खबर से मिथिलांचलवासियों में खुशी की लहर है। ट्रेन 27 जनवरी को जयनगर से सुबह 03:35 बजे रक्सौल के लिए प्रस्थान करेंगी। जो दिन के 10:20 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसीतरह 26 जनवरी को 7:35बजे शाम में प्रस्थान करेंगी। जो जयनगर,मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, घोड़ासहन रास्ते रक्सौल जाऐगी। मालूम हो कि मीटरगेज के वक्त भी जयनगर से नरकटियागंज ट्रेन का परिचालन होता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।