Neglect by Municipal Corporation Affects Chhath Puja Preparations in Madhubani तालाबों की नहीं हो सकी सफाई छठ व्रतियों को होगी परेशानी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNeglect by Municipal Corporation Affects Chhath Puja Preparations in Madhubani

तालाबों की नहीं हो सकी सफाई छठ व्रतियों को होगी परेशानी

मधुबनी में चैती छठ पूजा की तैयारी में नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। प्रमुख तालाबों की सफाई नहीं हुई है, जिससे व्रतियों को कठिनाई हो रही है। श्रद्धालुओं ने खुद सफाई करने का निर्णय लिया है। नगर निगम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 2 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
तालाबों की नहीं हो सकी सफाई  छठ व्रतियों को होगी परेशानी

मधुबनी, निज संवाददाता। शहर में चैती छठ पूजा की तैयारियों में इस बार नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। शहर के प्रमुख तालाबों की सफाई अब तक नहीं हुई, जिससे छठ व्रतियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुरली मनोहर पोखर, नगर निगम पोखर, दुखहरन पंजियार पोखर, सूड़ी हाई स्कूल पोखर, गंगासागर काली मंदिर तालाब, पुलिस लाइन पोखर और भैया जी पोखर सहित अन्य जलाशय गंदगी से पटे हुए हैं। तालाबों के किनारे कचरा फैला हुआ है और पानी भी गंदा हो चुका है। छठ व्रत के लिए इन स्थानों की सफाई अत्यंत आवश्यक है, लेकिन नगर निगम की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सबसे अधिक दक्कित उन श्रद्धालुओं को हो रही है, जो हर वर्ष इन्हीं तालाबों में भगवान सूर्य को अर्घ्य देते थे।

शहर के कई हस्सिों में श्रद्धालु खुद ही सफाई करने को मजबूर हैं। रमेश कुमार ने बताया कि निगम से कोई सहायता नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपने मजदूरों को लगाकर सफाई शुरू कर दी है। वहीं, कई परिवारों ने घर पर ही छठ पूजा करने का नर्णिय ले लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोगों ने मजबूरी में अपने घरों में ही पूजा करने का फैसला लिया है, जबकि कुछ ने खुद से सफाई कर रहे हैं। छठ व्रतियों ने कहा अबतक तालाब की सफाई नहीं होने भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में काफी परेशानी होगी। इसके लिए जल्द नगर निगम सफाई की व्यवस्था करे ताकि सहूलियत हो।

रास्तों की हालत जर्जर आने-जाने में दक्कित

तालाबों की सफाई न होने के साथ-साथ वहां जाने के रास्ते भी बेहद खराब स्थिति में हैं। गड्ढों और कीचड़ से भरे रास्तों के कारण श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई हो रही है। मंगलवार शाम तक नगर निगम की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई थी।

नगर निगम कार्यालय के पास के तालाब सूखे

नगर निगम द्वारा कार्यालय के पास स्थित तालाब के जीर्णोद्धार कार्य के कारण वहां का पानी निकाल दिया गया है। इस कारण वहां अर्घ्य देने वाले दो दर्जन से अधिक व्रतियों को इस बार अन्य तालाबों की ओर रुख करना पड़ रहा है। लेकिन बाकी तालाबों की स्थिति भी बेहद खराब है।

छठ व्रत को देखते हुए एजेंसी को विशेष सफाई का नर्दिेश दिया गया है। तालाब और आसपास के क्षेत्र में सफाई के साथ ही चूना-ब्लीचिंग पाउडर डालने का आदेश दिया।

-राजमणि कुमार, नगर प्रबंधक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।