केवीएस कॉलेज में इसी सत्र से एनसीसी में होगा नामांकन
बेनीपट्टी के उच्चैठ स्थित कालिदास विद्यापति साइन्स कॉलेज में इस सत्र से एनसीसी में छात्रों का नामांकन शुरू होगा। यह कॉलेज का पहला बैच होगा। चयनित छात्रों का नामांकन जुलाई में किया जाएगा। एनसीसी...

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के उच्चैठ स्थित कालिदास विद्यापति साइन्स कॉलेज में इसी सत्र से एनसीसी में छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। इस महाविद्यालय का यह प्रथम बैच होगा। वर्ष 2025-26 में नामांकित प्रथम वर्ष एवं तृतीय समेस्टर के छात्रों का नामांकन लिया जायेगा। नामांकित छात्रों से जुलाई महीने में चयनित किया जायेगा। इस बात की जानकारी 34 बिहार बटालियन के सीओ नितिन झा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अलोक कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सीओ ने कहा कि एनसीसी अनुशासन, सेवा एवं लगनशीलता का पाठ पढ़ाता है जो जीने की राह को प्रशस्त करता है।
उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में रहे कॉलेज को एनसीसी का विंग मिलना गर्व की बात है। इससे रोजगार का सृजन होगा। शारीरिक स्वस्थता प्राप्त होगा। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी डॉ अलोक कुमार, डॉ जितेंद्र राम, डॉ अंदेश नायक, डॉ श्याम कुमार ठाकुर, शैलेन्द्र कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों की ने सीओ का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।