कैडेटों ने साइकिल रैली निकाल दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
एनसीसी के 76वें स्थापना दिवस पर 34 बिहार बटालियन के कैडेटों ने मधुबनी से मुजफ्फरपुर तक साइकिल रैली निकाली। इसका उद्देश्य एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन का प्रचार करना और पर्यावरण संरक्षण का...
मधुबनी। एनसीसी के 76वें स्थापना दिवस को लेकर 34 बिहार बटालियन एनसीसी, के कैडेटों ने मधुबनी से मुजफ्फरपुर तक साइकिल रैली निकाली। सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले के नेतृत्व में 12 कैडेट ,सेकंड अफसर डॉ. शिवनंदन शर्मा व जीसीआई कुमारी निधि के साथ रैली जलधारी चौक स्थित एनसीसी कार्यालय से रवाना हुआ। यह दरभंगा, समस्तीपुर, हाजीपुर व वैशाली से होकर गुजरेगी। एकता, अनुशासन और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्ध इस साइकिल रैली का उद्देश्य एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन का प्रचार करना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। इस अवसर पर बटालियन मुख्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक समीर महासेठ ने कहा एनसीसी का आदर्श वाक्य आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। अनुशासन और एकता से ही देश प्रगति कर सकता है। उन्होंने कैडेटों की साइकिल यात्रा को प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए एक प्रेरक कदम बताया। नुक्कड़ नाटक से सशक्तिकरण का संदेश कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं को एनसीसी से जुड़ने और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। कर्नल नितिन झा व कमांडिंग अफसर ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि एनसीसी के कैडेट सामाजिक जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कैडेटों ने दिखाया उत्साह : साइकिल रैली में भाग लेने वाले कैडेटों में आदित्य राज सिंह, कुमकुम, निधि, खुशबू, आरती, श्वेता, शिम्पी, अमन मंडल, शिवम, रंजीत, अमित और अभिषेक शामिल थे। समारोह में कारगिल वॉर वेटरन ग्रुप कैप्टन आई.बी. ठाकुर, ऑनरेरी कैप्टन मोहनचंद्र झा, महार रेजिमेंट के पूर्व सूबेदार मेजर केके. झा, ललन कुमार और विजय ठाकुर भी थे। मंच संचालन नायब सूबेदार रामलाल ने किया। कार्यक्रम की देखरेख सूबेदार सुनील कुमार ने की। कैडेटों ने रैली के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया बल्कि यह भी बताया कि एकता और अनुशासन से ही देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।