राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नोटिसों का करें तामिला
बेनीपट्टी में 8 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर एक बैठक हुई। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत कुमार सोनू ने सभी थानाध्यक्षों को सुलहनीय वादों के तामिल की दिशा में निर्देश...
बेनीपट्टी। आगामी 8 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति रंजीत कुमार सोनू की अध्यक्षता एवं अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव विधिक सेवा समिति जय प्रकाश वर्मा एवं न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंशिफ शोएब के संचालन में शनिवार को अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं लोक अभियोजकों के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को निपटान के लिए पक्षकारों को ससमय नोटिस तामिला कराना सुनिश्चत करेंगे। इसके अलावा एक्सक्यूशन रिपोर्ट 156(3) एवं 41 (ए) प्रॉसीक्यूशन और ट्रायल के बीच समन्वय स्थापित करेंगे। साथ ही पूरक अनुसंधान पर जोर डालने, डायरी ससमय न्यायालय को समर्पित करने को कहा गया। उन्होने कहा कि वर्ष 2025 का प्रथम एवं इस वित्तीय वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत होगा। इसकी सफलता सुनिश्चत करेंगे।
बैठक में डीएसपी निशिकांत भारती, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ सुनील कुमार, बिस्फी के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, हरलाखी के जितेंद्र सहनी, अरेर के नेहा निधि, खिरहर के सुप्रिया कुमारी, मधवापुर के पंकज कुमार चौधरी, साहरघाट के अरविंद कुमार, औंसी के विकास कुमार, पतौना के राज किशोर पंडित उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।