कारबाईन मामले में आये नौ आरोपितों के नाम
रेल डीएसपी स्मृता सुमन ने रविवार को जयनगर रेल थाने का निरीक्षण किया। रेल डीएसपी ने बताया कि पिछले दिनों ट्रेन पर मिली लावारिस कारबाईन मामले में अनुसंधान प्रारंभ है। अब तक जांच में नौ आरोपितों को...
रेल डीएसपी स्मृता सुमन ने रविवार को जयनगर रेल थाने का निरीक्षण किया। रेल डीएसपी ने बताया कि पिछले दिनों ट्रेन पर मिली लावारिस कारबाईन मामले में अनुसंधान प्रारंभ है। अब तक जांच में नौ आरोपितों को चिन्हित किया जा चुका है। जिसमें से चार आरोपितों को लोकल पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। डीएसपी ने बताया कि पंसस सत्तन झा की हत्या के बाद गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद लावारिस कारबाईन का जयनगर लाने का मकसद का खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपित के खुलासे में कहा गया कि कारबाईन पंसस हत्या के मकसद से लाया जा रहा था। पर रेलपुलिस के हत्थे चढ़ गया। मौके पर मैजूद जीआरपी थानेदार बिनोद राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को रेल पुलिस रिमांड पर लेगी। तथा अन्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने कांडों का शीघ्र निष्पादन व फरार कि गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इधर जयनगर चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया, सचिव पवन यादव, ध्रुव गुप्ता,सत्यनारायण प्रसाद का एक डेलिगेशन रेल डीएसपी से मिलकर रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर लम्बी दूरी के ट्रेनों में गश्ती बढ़ाने, स्टेशन पर चार चक्के वाहनों से स्टेशन पर छोड़ने आते वाहन मालिकों को पार्किंग के नाम पर शोषण रोकने,पार्किंग के निर्धारित मूल्य से अधिक वसूले जाने के विरुद्ध रोक थाम की मांग किया जिसपर डीएसपी ने आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।