फारबिसगंज से दरभंगा जाने वाली ट्रेन की बोगी में मिली लाश
झंझारपुर में शुक्रवार को फरबिसगंज से दरभंगा जा रही मेमू एक्सप्रेस में 60 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध स्थिति में मिला। शव को ट्रेन से उतारने में 45 मिनट की देरी हुई। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...
झंझारपुर,निज संवाददाता। फरबिसगंज से दरभंगा के लिए शुक्रवार को जा रही ट्रेन नंबर 75218 मेमू एक्सप्रेस के एक बोगी में संदिग्ध हालत में 60 वर्षीय एक महिला का शव मिला। इसकी जानकारी होते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। झंझारपुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही एक यात्री दौड़ कर स्टेशन मास्टर के कक्ष में पंहुचा और शव कोच में होने की सूचना दिया। स्टेशन अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार झा ने तत्काल स्थानीय आरपीएफ प्रभारी अरबिंद कुमार को जानकारी देकर ट्रेन के पास आया। जंहा रेल कर्मियों की मदद से महिला के शव को ट्रेन से उतारा गया। शव को देखने व स्टेशन पर उतारने के आपाधापी के कारण ट्रेन 45 मिनट देरी से झंझारपुर से खुलकर दरभंगा के लिए रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को तीन बजकर 15 मिनट पर ट्रेन नंबर 75218 फरविसगंज-दरभंगा मेमू खुली थी और सुबह छह बजकर 23 मिनट पर झंझारपुर स्टेशन आई थी। उसके कोच नंबर 108309 के दो सीटों के बीच फर्श पर महिला की डेडबॉडी पड़ी हुई थी। शव के नीचे विस्तर बिछा हुआ था और सिरहाने में ओढ़ने के लिए कंबल भी रखी पाई गई। शव को उतारने में 45 मिनट देरी से सात बजकर 11 मिनट पर ट्रेन को यंहा से रवाना किया गया है। इधर इसकी सूचना मिलने पर दरभंगा से राजकीय रेल थाना के पुलिस अधिकारी भी झंझारपुर पंहुच गए और कागजी कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा लेकर चली गई है। मौके पर मौजूद आरपीएफ प्रभारी अरबिंद कुमार ने बताया कि शव के पास ऐसा किसी प्रकार का कागजात व मोबाइल नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त करने में मदद मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।