24 घंटे में तीन युवकों की मौत से गमगीन हुआ माहौल
झंझारपुर के स्टेशन बाजार मोहल्ले में 24 घंटे के अंदर तीन युवकों की असामायिक मौतें हुई हैं। बलराम राय, गोपाल झा और बजरंगी महतो की मौतों के कारण स्पष्ट नहीं हैं। कुछ लोग हार्ट अटैक का अनुमान लगा रहे...
झंझारपुर। झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के स्टेशन बाजार मोहल्ले में 24 घंटे के अंदर तीन युवकों की हुई मौत से माहौल गमगीन हो गया है। हालांकि मौत का कोई भी स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है। कुछ लोग इसे हार्ट अटैक बता रहे हैं, तो कुछ अन्य कारण बताते हैं। विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही है। जानकारी अनुसार पथराही निवासी शिवशंकर राय के पुत्र करीब 42 वर्षीय बलराम राय की असमायिक मौत हुई। दूसरी नवटोल गांव निवासी स्व. अरहुल झा के पुत्र 40 वर्षीय गोपाल झा की मौत हुई। तीसरी आरएस के सब्जी मंडी में सब्जी के थौक विक्रेता मधेपुर निवासी बजरंगी महतो की मौत हुई। बजरंगी महतो आरएस बाजार झंझारपुर का बड़े थोक सब्जी विक्रेता थे और यहीं अपना आवास बनाकर भी रहते थे। तीन-तीन असामायिक मौत से लोग स्तब्ध है। उनके चाहनेवालों और स्वजनों में शोक का माहौल है। तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौत के कारण के बाबत लोग अभी भी अनुमान ही लगा रहे हैं। कुछ बोलने से भी परहेज करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।