प्रेमिका की शादी के बाद प्रेमी की संदिग्ध मौत
मधुबनी के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका की शादी के अगले दिन प्रेमी जितेंद्र कुमार की संदिग्ध मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना पर पिता मनोहर झा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उसे मृत पाया। शादी के...

मधुबनी। प्रेमिका की शादी होने के अगले ही दिन प्रेमी का संदिग्ध मौत होने की जानकारी सामने आया है। मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम जितेंद्र कुमार बताया गया है। वह रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखवारी गांव का रहने वाला है। बेटे की मौत होने की सूचना पर गुरुवार दोपहर सदर अस्पताल पहुंचे उसके पिता मनोहर झा ने बताया कि कुआरपट्टी गांव के एक लड़की से जितेंद्र का प्रेम प्रसंग चलने की बात बताई गई थी। एक दिन पूर्व लड़की का शादी हो गई। गुरुवार को उन्हें कुआरपट्टी गांव से ही जितेंद्र के सदर अस्पताल में होने की जानकारी दी गई। जब वह सदर अस्पताल पहुंचे तो उसे मृत पाया। कुआरपट्टी गांव के ही लोगों ने उसे सदर अस्पताल लाया था। चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देख रेफर कर दिया। बाद में उसकी मौत होने पर लोगों ने उसे सदर अस्पताल में छोड़कर वहां से भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।