Mysterious Death of 2 5-Year-Old Bride in Khadaua Village Sparks Murder Allegations खड़ौआ में महिला की संदेहास्पद मौत, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMysterious Death of 2 5-Year-Old Bride in Khadaua Village Sparks Murder Allegations

खड़ौआ में महिला की संदेहास्पद मौत

अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव में ढाई साल की ब्याहता सुधा देवी की संदिग्ध मौत हो गई। नैहर पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की लाश दोपहर में जला दी गई और ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 14 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
खड़ौआ में महिला की संदेहास्पद मौत

झंझारपुर। अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत स्थित खड़ौआ गांव में ढाई साल की ब्याहता सुधा देवी की मौत हो गई। मृतका के नैहर पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। संदिग्ध अवस्था में मौत की जानकारी पुलिस को मंगलवार शाम 7 बजे के लगभग मिली। तत्काल अररिया संग्राम थाना अध्यक्ष बलवंत कुमार खड़ौआ गांव पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुधा की लाश को दोपहर में ही एक बजे के आसपास ही जला दिया गया है। ससुराल पक्ष के लोग अपना घर छोड़कर फरार हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया की कुछ लोगों ने मृत्य महिला के बीमार होने की बात कह रहे थे।

किसी निजी नर्सिंग होम में भी इलाज किए जाने की बात कही गई। वर्तमान स्थिति में उसकी लाश को दोपहर में ही जला दी गई और ससुराल पक्ष वाले घर से गायब है। देर शाम नैहर पक्ष के सकतपुर में अररिया संग्राम थाना पहुंचे हैं। आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है। मृत सुधा दरभंगा जिले के सकतपुर थाना अंतर्गत उजान गंगोली गांव निवासी नरेश चौपाल की पुत्री है। उसकी शादी 2022 में अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव के रहने वाले श्यामलाल चौपाल के पुत्र रामबाबू चौपाल से हुई थी। सुधा को 1 वर्ष का बच्चा भी है। उसका बच्चा भी ससुराल पक्ष के लोग के द्वारा कही ले जाया गया है। सुधा के नैहर से पहुंचे लोगो ने बताया कि पति, देवर ,सास आदि मिलकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी है। एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन थाना पहुंच चुके हैं। उनके दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश थाना अध्यक्ष को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।