Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMuzaffarpur defeated Samastipur in T20

टी-20 में मुजफ्फरपुर ने समस्तीपुर को हराया

मधुबनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अखिलेश शरण सिंह टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच समस्तीपुर बनाम मुजफ्फरपूर के बीच खेला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 20 March 2021 03:40 AM
share Share
Follow Us on

मधुबनी, निज संवाददाता

मधुबनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अखिलेश शरण सिंह टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच समस्तीपुर बनाम मुजफ्फरपूर के बीच खेला गया। जिसमें मुजफ्फरपुर ने समस्तीपुर से दिये गये लक्ष्य 96 को महज 11 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।

शुक्रवार को शुरू हुए मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रमन सिंह एवं वार्ड पार्षद मनीष सिंह के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया गया। मुजफ्फरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। समस्तीपुर ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 95 रन बनाए जिसमें असफहान खान ने सर्वाधिक 30 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। मुजफ्फरपुर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मुजफ्फरपुर की तरफ से संकी ने शानदार 28 रनों की पारी खेली जबकि सुदर्शन ने 40 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। मैन ऑफ द मैच टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन कीर्ति रंजन के द्वारा मुजफ्फरपुर के अमित को दिया गया। मौकेपर उमेश सिंह, अभिषेक रंजन, संतोष झा, कीर्ति रंजन, विकास सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष इंद्र भूषण दास, और शिव कुमार महतो एवं सरवन झा उपस्थित थे। आज के मैच के अंपायर विनय झा एवं गोपाल सिंह थे। तीसरे अंपायर की भूमिका में मनोज कुमार थे। शनिवार को होने वाले मैच पिछले वर्ष की विजेता गोरखपुर बनाम पटना के बीच सुबह सात बजे से शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें