दानपेटी के पैसे के लिए की हत्या
खिरहर धरोहर नाथ महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार की मध्य रात्रि दो साधुओं की निर्मम तरीके से हुई हत्या का खुलासा हो गया है। एसपी डॉ सत्यप्रकाश के...
हरलाखी, निज संवाददाता
खिरहर धरोहर नाथ महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार की मध्य रात्रि दो साधुओं की निर्मम तरीके से हुई हत्या का खुलासा हो गया है। एसपी डॉ सत्यप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बासोपट्टी से बुधवार की शाम मुख्य आरोपी दीपक कुमार चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया।
पुलिस के द्वारा किये गए पूछताछ में आरोपित दीपक ने हत्या की वजह कोा खुलासा करते हुए खुद अकेले दो साधुओं की हत्या किए जाने का अपराध कबूल किया है। पुलिस से आरोपित ने कहा हमने दानपेटी का पैसे को लेकर बंटवारा के लिए कई बार बोला, लेकिन पुजारी हमेे दानपेटी के पैसे देने से मना कर दिया जिस पर हमें गुस्सा आया और हमने मंदिर में रखे कुदाल से ही दोनों की हत्या कर दी। आरोपित ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों साधओं को काटने के बाद दोनों लाश को अकेले घसीट कर करीब 100 मीटर दूर बगल के भूसा घर में रखकर छुपा दिया। इसके बाद एक सिर को मंदिर परिसर में ही गड्ढा खोदकर ढंक दिया। कुदाल को साधु के ही साइकिल पर रखकर घर गया और घर पर कुदाल एवं साइकिल रखकर बासोपट्टी जाकर एक मंदिर पर छुप गए। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने अकेले ही दानपेटी के पैसे नही देने पर दोनों साधु की निर्मम तरीके से हत्या किया है। ाहन पूछताछ के बाद तीसरा साधु नारायण मुखिया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।