भतीजे के घर आने के बाद हुई हत्या की जानकारी
बेनीपट्टी में दीपेंद्र झा अपने गांव छठ मनाने पहुंचे, जहां उन्हें अपने चाचा अभय झा का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की, जबकि गांव में इस घटना को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। थानाध्यक्ष...
बेनीपट्टी। रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12बजे दीपेंद्र झा उर्फ चुन्नु अपनी मां प्रमीला झा (मृतक की भाभी) के साथ अपने गांव नवकरही छठ करने के लिए जब घर पहुंचा और घर का दरवाजा खोला तो हतप्रभ रह गया। घर में खून से लथपथ पलंग पर अपने चाचा को मरा पड़ा देख चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज पर पड़ोसियों की भीड़ जुटी तो घर के भीतर का दृश्य देख सभी अवाक रह गये। चुन्नु झा ने बताया कि वे दो वर्ष बाद गांव छठ मनाने के लिए आये हैं। पेंटर के नाम से गांव में विख्यात 45 वर्षीय अभय झा का शव खून से लथपथ नग्न अवस्था में पलंग पर पड़ा था। तत्काल इसकी सूचना अरेर पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद मामले की जांच शुरू हुई। घर में खाने का बरतन एवं प्याज का छिलका इधर-उधर बिखरा पड़ा था।
थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि देखने से लगता है कि हत्या रात में ही की गई है। पिता का मौत तीन वर्ष पहले हो चुका है। घर में यह अकेला रहता था। वह पेंटर का काम करता था। कभी खाना बनाता था तो कभी काम से लौटने पर बाहर ही खाना खा लेता था। हत्या को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि घर की स्थिति देखने से लगता है कि घर में खाने पीने के समय ही किसी अपनों ने हत्या की है। मामले की हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।