चार अलग-अलग मामलों में केस
बाबूबरही में चार अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें सड़क दुर्घटना, एक छात्रा का गायब होना, मारपीट और पारिवारिक विवाद शामिल हैं। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने इसकी पुष्टि की है।

बाबूबरही। लड़की भगाने, सड़क दुर्घटना और मारपीट की चार अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। पहला मामला बाबूबरही गांव के नंदलाल ठाकुर के पुत्र कृष्ण कुमार द्वारा गत 6 मार्च को चाचा ध्रुव लाल ठाकुर के साथ घटी सड़क दुर्घटना को लेकर अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। दूसरी एफआईआर एक बीए की पढ़ाई करने वाली छात्रा के गायब होने पर भूपट्टी गांव के धर्मवीर यादव के पुत्र रौशन यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। तीसरी एफआईआर मैनापट्टी गांव के विजय साह ने गांव के मनोज दास पर की थी।व अन्य के खिलाफ दर्ज कराई है। चौथा मामले में घंगौर गांव की आशेश्वर राय की विधवा मसोमात मंजुला देवी ने अपने ही जेठानी फूलो देवी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने इसकी पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।