Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMP Ram Preet Mandal Challenges CO Ritu Soni Over Corruption Allegations in Jhajharpur

लखनौर सीओ के खिलाफ सांसद ने खोला मोर्चा

झंझारपुर के सांसद राम प्रीत मंडल ने लखनौर सीओ रितु सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने रितु सोनी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 10 March 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
लखनौर सीओ के खिलाफ सांसद ने खोला मोर्चा

झंझारपुर, निप्र । झंझारपुर के सांसद राम प्रीत मंडल लखनौर के सीओ रितु सोनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री को अलग-अलग पत्र भेजकर लखनौर अंचल अधिकारी रितु सोनी के कार्य शैली पर सवाल खड़ा किया है। कार्यशैली को भ्रष्टाचार एवं मनमानी युक्त बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई कर तत्काल लखनौर अंचल से उन्हें अन्य जगह स्थानांतरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश देने की मांग भी कर दिया है। सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि क्षेत्र भ्रमण, विभिन्न व्हाट्सएप पर आए मैसेज से लखनौर सीओ की कई कारनामें और भ्रष्टाचार युक्त कार्यशैली की बातें सामने आ रही है। जिसमें सरकारी मोबाइल कभी ना उठाना एक गंभीर शिकायत उनके विरुद्ध बराबर आ रही थी। इनकी कार्यप्रणाली सरकार को बदनाम कर रही है। अपने आवेदन में उन्होंने कई बिंदुओं को उठाया है। जिसमें झंझारपुर आरएस के एक विद्यालय भूमि का नापी का रिपोर्ट डीसीएलआर के आदेश के बाद भी 9 माह से लटका कर रखा गया है। एक जैसे कई कार्य कुछ लोगों का तुरंत हो जाता है, जबकि कुछ का लटका कर रखा जाता है। दूसरा उन्होंने दैयाखरवैर मौजे के एक मामले की जिक्र किया है। जो 2023 से चल रहा है और अभी तक लंबित है। सांसद ने कहा कि वे सांसद निधि से कुछ काम करना चाहते हैं तो उसका नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने में भी अंचल अधिकारी काफी लापरवाही करते हैं। 18वीं लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद लखनौर प्रखंड के तमुरिया गांव स्थित जगमाया पब्लिक स्कूल के नजदीक समरसेबल पंप योजना की अनुशंसा किया गया। लगभग एक वर्ष के बाद भी यहां से कार्य नहीं हुआ। राजस्व मंत्री से उन्होंने औचक निरीक्षण किए जाने की भी अपील की है।

उन्होंने कहा कि यह सरकारी अधिकारी सांसद अथवा उनके प्रतिनिधि के गरिमा के साथ खिलवाड़ करते हैं। उनके संदर्भ में विभिन्न शिकायतों और विभिन्न वाद की प्रतिलिपि आवेदन के साथ संलग्न की गई है। उल्लेखनीय है कि रितु सोनी कुछ समय पूर्व सांसद के द्वारा खरीदी गई एक जमीन को सरकारी जमीन बात कर वहां हो रहे निर्माण कार्य पर रोक का भी आदेश दिया था।

मैं सांसद का बहुत सम्मान करती हूं। स्तब्ध हूं कि इस प्रकार का निराधार आरोप वे कैसे लगाए। मैं सरकारी अभिलेख के अनुसार नियम संगत काम करती हूं और अपने अंचल को हमेशा ऊंचा उठाने का काम कर रही हूं।

-रितु सोनी, अंचल अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।