Motivational Guidance for Students in Madhavapur Focus on Goals लक्ष्य को केंद्रित करने की शक्षिकों ने दी नसीहत, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMotivational Guidance for Students in Madhavapur Focus on Goals

लक्ष्य को केंद्रित करने की शक्षिकों ने दी नसीहत

मधवापुर में राजकीय उच्च विद्यालय उतरा के रिटायर एचएम नथुनी साहु ने छात्रों को उनके लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और संघर्ष से ही सफलता प्राप्त होती है। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 2 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
लक्ष्य को केंद्रित करने की शक्षिकों ने दी नसीहत

मधवापुर। राजकीय उच्च वद्यिालय उतरा के रिटायर एचएम नथुनी साहु ने बसवरिया में छात्र छात्राओं को उनके लक्ष्य पर पहुंचने रास्ते बताये। उन्होंने कहा कि केवल लक्ष्य को केंद्रित कर साधना करने वाले साधक को मंजिल पाना नश्चिति है। लक्ष्यविहीन राही का ध्यान कई दिशाओं में बंटने लगता है। इस वजह से वैसे राही अपनी मुकाम पर नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए सच्ची लगन, अथक परश्रिम और दृढ़ वश्विास के साथ संकल्पित हो कर संघर्ष की राह पर चलने वाले बटोही की विजय होती है। शक्षिकों ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट के सफल छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके हौसले बढ़ाए। कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को हुआ। शक्षिक निरंजन प्रसाद ने मंचासीन अतिथि पूर्व मुखिया जगदीश यादव, मुखिया प्रतिनिधि बेचन सहनी, समाजसेवी राम उदार यादव, लाल बिहारी साहु, उत्तमलाल को पाग और चादर से सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।