Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMothers Day Celebrated with Joy at FirstCree Intellitots Preschool in Madhubani

बच्चों ने मांओं को बनाया स्टार फर्स्टक्री इंटेलीटॉट्स में जश्न

मधुबनी के चभचा चौक स्थित फर्स्टक्री इंटेलीटॉट्स प्रीस्कूल में मदर्स डे का आयोजन खुशी और प्यार के साथ किया गया। निदेशक वसुधा प्रसाद और सद्धिार्थ प्रसाद की अगुआई में बच्चों और उनकी माओं ने मिलकर इस दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 13 May 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने मांओं को बनाया स्टार फर्स्टक्री इंटेलीटॉट्स में जश्न

मधुबनी। शहर के चभचा चौक स्थित फर्स्टक्री इंटेलीटॉट्स प्रीस्कूल में मदर्स डे निदेशक वसुधा प्रसाद और सद्धिार्थ प्रसाद की अगुआई में बड़े ही प्यार और खुशी के साथ मनाया गया। बच्चों और उनकी मांओ ने साथ मिलकर इस दिन को बहुत खास बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत एक सुंदर स्वागत भाषण से हुई, जिसमें एक प्यारी सी कविता भी शामिल थी। कविता ने सभी माओं को भावुक कर दिया और माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसके बाद बच्चों और उनकी मम्मियों ने किया एक मज़ेदार रैम्प वॉक। हर मां और बच्चा मंच पर चलते हुए बहुत खुश दिखे। पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।

एक और दिलचस्प खेल था 'स्माइल ऑन पेपर', जिसमें माओं को अपने सिर पर कागज रखकर बिना देखे स्माइली बनानी थी और अपने बच्चे का नाम लिखना था। यह खेल सभी को बहुत मज़ेदार लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें