एमओ ने एसडीओ को भेजी जांच रिपोर्ट
भकुआ पंचायत में जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता वाली खबर प्रकाशन के बाद विभाग में हलचल मच गई। अखबार में खबर देखते ही गुरुवार को खजौली एमओ ललन कुमार चौधरी कसमा गांव पहुंच...
भकुआ पंचायत में जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता वाली खबर प्रकाशन के बाद विभाग में हलचल मच गई। अखबार में खबर देखते ही गुरुवार को खजौली एमओ ललन कुमार चौधरी कसमा गांव पहुंच कर लाभुकों की व्यथा सुने। जनवितरण प्रणाली दुकान की जांच की। जिसमें सभी मामला सत्य पाया।
एक सुर में सभी लाभुकों ने बताया कि डीलर द्वारा अंत्योदय योजना के लाभुकों को कम अनाज दिया जाता है। 35 किलो प्रति परिवार के बजाय एक परिवार का लगभग 10 किलो अनाज काटते हुए केवल 25 किलो अनाज ही लाभुकों को दिया जाता हैं साथ ही उपभोक्ताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं रखने उसके साथ दबंगता दिखाने वाली बात भी उपभोक्ताओं ने एमओ श्री चौधरी को बताया। उन्होंने कहा कि प्रकाशित खबर देखकर दुकान की जांच की गई। उपभोक्ताओं से मामला संबंधी कई बातें पूछी गई लेकिन सभी लोगों ने डीलर के खिलाफ बयान दिया। साथ ही स्टॉक पंजी, स्टॉक, रोकड़ पंजी सहित अन्य पंजी का भी उन्होंने जांच की। जिसमें कई अनियमितता पाये।
उन्होंने आरोप से संबंधित एक स्पष्टीकरण पूछा गया है, कार्रवाई हेतु जांच से संबंधित प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी को भेज दिया गया है। वरीय पदाधिकारी के निदेशनुसार संबंधित डीलर पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।