सभी पंचायतों को विधायक ने दी सेनेटाइजर मशीन
विधायक नीतीश मिश्रा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी 41 पंचायतों को सैनिटाइजर छिड़काव मशीन उपलब्ध कराया है। शनिवार को वह झंझारपुर, लखनौर एवं मधेपुर...
झंझारपुर/मधेपुर, नि.प्र./नि.सं.
विधायक नीतीश मिश्रा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी 41 पंचायतों को सैनिटाइजर छिड़काव मशीन उपलब्ध कराया है। शनिवार को वह झंझारपुर, लखनौर एवं मधेपुर प्रखंड पहुंचकर अपने हाथों प्रखंड प्रशासन को मशीन सौंपी है।
सभी पंचायतों में एक एक मशीन पहुंचाने का निर्देश विधायक ने संबंधित बीडीओ को दिया है। पंचायत सचिव के जिम्मे मशीन रहेंगी। झंझारपुर में मशीन सौंपने से पूर्व विधायक ने बीडीओ और सीओ को मशीन खोलकर दिखाया और खरीद की पर्ची भी सौंपी। विधायक ने कहा कि यद्यपि बिहार सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन कराने हेतु निर्देश दिया गये हैं। किंतु कोरोना के प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत अपने निजी खर्च पर अतिरिक्त व्यवस्था करने का प्रयास किया है। कहा कि सैनिटाइजेशन मशीन में प्रयोग किया जाने वाला डिसइंफेक्टेन्ट ज़िला प्रशासन, मधुबनी द्वारा सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर उपलब्ध है। मशीन वितरण से पहले विधायक अररिया संग्राम के ट्रामा सेंटर में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं झंझारपुर से शिफ्ट किये गए कोविड केअर सेंटर का भ्रमण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।साथ ही वहां उपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद किया एवं उनके अथक प्रयास व सेवाभाव के प्रति आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।