पेड़ से लटका मिला नाबालिग का शव
थानाक्षेत्र के इनरवा गांव में मंगलवार की सुबह एक नाबालिग लड़की की हत्या कर पेड़ से लटका देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार रात की है। इनरवा गांव निवासी रामकृपाल यादव की नाबालिग...
थानाक्षेत्र के इनरवा गांव में मंगलवार की सुबह एक नाबालिग लड़की की हत्या कर पेड़ से लटका देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार रात की है। इनरवा गांव निवासी रामकृपाल यादव की नाबालिग बेटी शोभा कुमारी(17) को अज्ञात लोगों ने हत्या कर पेड़ से लटका दिया । इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने की है। घटना घर से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय इनरवा पश्चिम व पुरानी राजकीय नलकूप से उत्तर बगीचा की है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। सूचना पाकर पहुंची सदर एसडीपीओ कामनीवाला ने भी माना कि हत्या कर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। तकनीकि सेल से मदद ली जा रही है। घटना में शामिल एक भी अपराधी किसी सूरत में बख्से नहीं जाएंगे।
बता दें कि सोमवार को कैलाश यादव घर से समीप मुंडन का भोज था। सभी लोग उसमें व्यस्त थे। लड़की शाम से गायब थी। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। वह कहीं नहीं मिली। लड़की के परिजनों ने उसके फोन पर लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं लग रहा था। करीब 8:35 बजे उसके भाई कैलाश यादव से उसके नम्बर पर बात हुई। वह बताई कि सरावे खेत के कोसी नहर पर कुछ लोग उसे मार रहे है, कहकर उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद उससे बात नहीं हुई। परिजनों से वहां पर जाकर भी ढूंढा। वह कहीं नहीं मिली। मंगलवार की सुबह जब लोग शौच को निकले तो एक पेड़ में बांस की सीढ़ी लगा हुआ था, लड़की गले में ओढ़नी की फंदा से झूल रही थी। यह दृश्य देखकर लोग कि चौक गये। देखते ही देखते घटना आग की तरह चारो तरफ फैल गई। वैसे परिजनों ने नाबालिग लड़की की गायब होने की सूचना खजौली पुलिस को भी दी थी। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस रात में नहीं पहुंची, अगर रात में पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो घटना नहीं घटती। इधर थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने कहा कि सूचना मिलते ही सभी थानों को घटना की सूचना देकर खोजबीन शुरू कर दी गई थी। चारो तरफ खजौली पुलिस अपने स्तर से खोजबीन में जुटी थी। लेकिन रात में कोई पता नहीं लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।